अब स्विटजरलैंड में ‘चलेगी’ रणवीर की, इंडिया में कभी नहीं हुआ ऐसा

मुंबई। रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्‍म गली बॉय की शूटिंग कुछ दिन पहले ही पूरी हुई है। शूटिंग पूरी होने के बाद अपने फुरसत के दिनों में रणवीर स्‍विटजरलैंड में एंजॉय कर रहे हैं। स्विटजरलैंड की बर्फ की वादियों में रणवीर बहुत खुश हैं। खुश हों भी क्‍यों न आखिर यह जगह उनके लिए काफी खास जो है।

रणवीर स्‍विटजरलैंड में

स्विटजरलैंड  के लिए रणवीर का प्‍यार अभी का नहीं बल्कि काफी पुराना है। पिछले कई सालों से वह समय निकाल कर स्विटजरलैंड  घूमने जरूर जातेहैं। अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर भी वह वहां पर एंजॉय करती हुई तस्‍वीरों के साथ ‘इन लव विद स्विटजरलैंड’ लिखते हैं।

कुछ घंटो पहले भी उन्‍होंने स्विटजरलैंड में एंजॉय करती हुई कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। रणवीर वहां के ब्रैंड एमबैसेडर भी हैं। रणवीर को वहां जाना जितना पसंद है उतनी ही इज्‍जत और प्‍यार स्विटजरलैंड के दिल में भी रणवीर के लिए है।

खबरों के मुताबिक, स्विटजरलैंड में जल्द ही रणवीर के नाम की ट्रेन चलने वाली है। इस ट्रेन का नाम ‘रणवीर ऑन टूर’ होगा। बतौर बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर के लिए ये बहुत बड़ा सम्‍मान है कि विदेशी धरती पर उनके नाम की ट्रेन चलेगी।

यह भी पढ़ें: लाडली के दुल्‍हन बनने से पहले सज गया अनिल का घर, बस इसकी है देर

हाल ही में रणवीर को उनकी पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए उन्‍हें दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है। फिल्म में उन्‍होंने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अदा किया था।

 

 

 

 

Hot……bath #skinnydipping @kulmhotel @myswitzerlandlive #inLOVEwithSWITZERLAND

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Mar 11, 2017 at 4:54am PST

 

 

 

HAD to be done! @iamsrk #JuhiChawla @yrf

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Aug 14, 2016 at 8:27am PDT

 

 

 

 

 

 

LIVE TV