लाडली के दुल्‍हन बनने से पहले सज गया अनिल का घर, बस इसकी है देर

मुंबई। सोनम कपूर के दुल्‍हन बनने में कुछ ही दिनों की देरी है। अबतक सोनम की शादी की तैयारियां गुपचुप तरीके से हो रही थी। अब इस जश्‍न की रौशनी दूर तक फैल रही है। पहले केवल खबरें बोल रही थीं सोनम की डोली उठने वाली है अब तो उनका घर भी बोलने लगा है।

सोनम कपूर के दुल्‍हन बनने में

कपूर परिवार की चुप्‍पी के बीच उनके घर की जगमगाहट इस बात की गवाही दे रही हैं कि सोनम की शादी अफवाह नहीं सच है। अबतक सोनम की शादी की सभी खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही है। सोनम समेत पूरा कपूर खानदान शादी को लेकर कुछ नहीं बोल रहा है।

अब जब सोनम की शादी को गिने चुने दिन ही बचे हैं तो अनिल कपूर का घर भी सजने लगा है। हाल ही में सोशल मीडिया रप कुछ वीडियो वायरल हुए हैं उन वीडियो और तस्‍वीरों में अनिल कपूर का घर बाहर में लाइट्स से डेकोरेट किया गया है। सोनम के दुल्‍हन बनने से पहले घर तो सज गया है बस ढोलक बजने और डोली उठने की देर है।

सोनम की शादी से पहले तीन बड़ी रस्में होंगी। ये रस्‍में संगीत, हल्दी और मेहंदी की होंगी। खबरों के मुताबिक संगीत की रस्‍मों में डांस परफॉर्मेंस को वही कोरिओग्राफ करेंगी। संगीत सेरीमनी में जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के गानों पर परफॉर्म करेंगी। वह ‘मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं’ और ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की’ गानों पर थिरकेंगी।

यह भी पढ़ें: किसी फेयरीटेल से कम नहीं इस एक्‍ट्रेस की लवस्‍टोरी, आज है जन्‍मदिन

सोनम और आनंद एक दूसरे को 3 साल से जानते हैं। आनंद एक बिजनेसमैन हैं। वह फैशन ब्रांड Bhane के मालिक हैं। उनका साल भर का टर्न ओवर करीब 28 अरब रुपए है।

खबरों के मुताबिक सोनम और आनंद अपनी शादी में भीड़-भाड़ इकट्ठा नहीं करेंगी। फैमिली मेंमबर्स और करीबियों समेत तकरीबन 300 लोग ही उनकी शादी में शरीक होंगे।

 

 

 

LIVE TV