इंसानों को सोचने पर मजबूर करती है स्टीफन हॉकिंग की ये चेतावनी

नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का बुधवार को निधन हो गया। वह 76 साल के थे। उन्होंने ब्लैक होल्स पर असाधारण रिसर्च की। साइंस की दुनिया में वो एक हीरो माने जाते थे।

स्टीफन हॉकिंग

ब्लैक होल्स पर की गई रिसर्च उन्हें असाधारण इंसान बनाती थी। उन्होंने अपनी रिसर्च से ब्रम्हांड के कई नियमों को बदलकर रख दिया।

महज 21 साल की उम्र में स्टीफन पर एक भयानक बीमारी एमयोट्रॉफिक लैटरल सेलेरोसिस (amyotrophic lateral sclerosis) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था.

यह भी पढ़ें : महान वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग का 76 वर्ष की उम्र में निधन

आम तौर पर यह बीमारी 5 साल में जान ले लेती है. बीमारी सामने आने के बाद डॉक्टरों ने भी कहा था कि वो दो साल से ज्यादा नहीं जी पाएंगे, लेकिन 50 से ज्यादा साल जीने के दौरान हॉकिंग ने अपने डॉक्टर की भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया.

पूरी मानवजाति को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि खुद को बचाए रखने के लिए सभी मानव 100 साल के भीतर पृथ्वी को छोड़कर अन्य किसी ग्रह पर चले जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : 99 प्रतिशत लोग खा चुके हैं धोखा, क्या आपको भी लगता है ये अमिताभ हैं?

जिसमें उन्होंने कहा था ‘मानव जाति को अगर जिंदा रहना है तो उसे किसी अन्य जगह पर जीवन की तलाश करनी पड़ेगी’.

हॉकिंग ने चेतावनी देते हुए कहा था कि तकनीकी विकास के साथ मिलकर मानव की आक्रमाकता ज्यादा खतरनाक हो गई है. यही प्रवृति परमाणु या जैविक युद्ध के जरिए हम सबका विनाश कर सकती है.

LIVE TV