शौक से मौत का कनेक्शन साबित कर रही यह छलांग

रिपोर्ट- दीपक कुकरेजा 

ऊधम सिंह नगर। पहाड़ो में हो रही बारिश जहां लोगो के लिए मुसीबत बनती जा रही है पहाड़ से लेकर तराई भाभर तक पानी की तेज धार अपने साथ सब समेट कर ले जा रही है फिर वो नदी हो या नाले हर कोई अपने अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही है। कब तराई के नदी नाले उफान भर ले किसी को नही पता लेकिन उधम सिंह नगर के पंतनगर थाने से महज 1 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे-87 से लगभग 30 फिट गहरी नदी में छलांग लगाई जा रही है और सब लोग तमाशबीन बने हुए है।

मौत की छलांग

पंतनगर थाने ओर पन्तनगर एयरपोर्ट के बीच बरसातों के दौरान बहने वाली नदी की जहा एक दर्जन से अधिक नाबालिक बच्चे मौत की छलांग लगा रहे है लेकिन इन्हें यहां कोई रोकने और टोकने वाला नही है। ऐसा नही की ये जगह हाइवे से कई किलोमीटर दूर है बल्कि निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 87 का है जहाँ पर हाइवे निर्माण के दौरान पुलिया बनाई गई और नदी को गहरा कर दिया गया। अब बच्चो के लिये यह जगह नहाने की बन गयी है। बच्चे जिस तरह से गहराई में बह रहे पानी मे छलांग लगाते है वह खतरों भरा है।

ऐसा नहीं की निर्माणाधीन एनएच से कोई अधिकारी या नेता नही गुजरता हो आये दिन पन्तनगर एयर पोर्ट से कई वीआईपी गुजरते रहते है लेकिन हादसे की इस छलांग में मासूमों को कोई भी रोकने टोकने को तैयार नही है। आलम ये है कि बच्चो की हल्की सी चूक किसी हादसे को निमंत्रण दे रही है। और फिर पुलिस और जिला प्रसाशन के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।

यह भी पढ़े: गोरखपुर में फर्जी पैथालॉजी का भंडाफोड़, बिना बताए इस्तेमाल किया जा रहा था डॉक्टर का नाम

वही जब इस बारे में एएसपी देवेंद्र पींचा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ नाबालिक बच्चो द्वारा नदी में नहाया जातािीन है और काफी उचे से छलांग लगाई जा रही है। जो की गलत है उन्होंने कहा ऐसे में इन नाबालिक बच्चो के परिजनों को भी आगे आना होगा।

LIVE TV