बिजली-पानी-टॉयलेट कुछ न होने के बावजूद 3 करोड़ में बिक गई ये झोंपड़ी

बिजली-पानी-टॉयलेट कुछ नहीं होनेजहां एक ओर देश दुनिया डिजिटल होने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रही है। वहीँ एक ऐसा भी इंसान है जिसने 3 करोड़ रुपए में एक ऐसी झोपड़ी खरीदी है जिसमें न तो बिजली और न ही पानी और टॉयलेट की कोई व्यवस्था है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि ब्रिटेन के मडफोर्ड बीच पर बनी एक झोंपड़ी इतनी कीमत पर बिकेगी किसी ने सोचा नहीं था। सभी लोग हैरान हैं कि आखिर एक कमरे के इस हट को 295000 पाउंड में कैसे खरीद लिया गया।

ख़बरों के मुताबिक, इस झोपड़ी की कीमत ने पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले 280000 पाउंड में एक हट बेचा गया था।

बता दें लंकाशायर में इतनी कीमत में एक 6 बेडरूम का पेंटहाउस खरीदा जा सकता है।

यह झोपड़ी कई मायनों में है ख़ास

इस डील में शामिल रहे ब्रोकर माइल्स टार्पी ने कहा कि अगर आप इसे छोटी-सी झोंपड़ी समझने की गलती कर रहे हैं तो ये आपकी भूल होगी। इसके अंदर आसानी ने 5 लोग सो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- कहानी उन जिंदा भूतों की… जिन्हें छूने से इंसान को मिलती है मौत

इसकी इतनी कीमत के सवाल पर माइल्स ने कहा कि इसकी वजह सिर्फ इसकी लोकेशन है। आपको दुनिया में कहीं भी ऐसा नजारा देखने नहीं मिलेगा। खासकर तब, जब आप रोज सुबह उठकर इसका मजा ले सकें।

ब्रोकर ने कहा कि ये कोई होटल नहीं बल्कि एडवेंचर के लिए है। हालांकि, यहां लाइट के लिए घर के ऊपर एक सोलर पैनल लगाया गया है जो बैटरी को चार्ज करता है। इसके अलावा सोलर पैनल से खाना भी पकाया जा सकाता है।

यह भी पढ़ें:- डिजिटल प्रौद्योगिकी ने महिलाओं की कामुकता को उभारा : शोध

वहीं आपको अगर पीने का पानी चाहिए या नहाना है, तो यहीं पास बने कम्युनिटी शॉवर पर आप जा सकते हैं। इस झोपड़ी की दूसरी सबसे ख़ास बात ये कि इसका फ्रंट बिल्कुल बीच की ओर है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV