इस बच्चे को मुंह जुबानी रटा है 18 देशों का राष्ट्रगान

लखनऊ। मेरठ से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल यहां के एक बेटे रुद्र प्रताप सिंह इतिहास रचने की तरफ हैं। रुद्र को मुंहजुबानी 18 देशों के राष्ट्रगान रटे हुए हैं। लेकिन रुद्र का सपना है कि वो 100 देशों के राष्ट्रगान गाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं।

राष्ट्रगान

रुद्र एक किसान के बेटे हैं। वह मेरठ के सेंट मैरीज़ स्कूल में कक्षा आठ के छात्र हैं। रुद्र को भारत के अलावा फ्रांस, पाकिस्तान, अमेरिका, इजरायल, सऊदी अरब, चीन, श्री लंका, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 18 देशों के राष्ट्रगान याद हैं।

यह भी पढ़ें-कासगंज हिंसा : आगजनी से तीसरे दिन की शुरुआत, इंटरनेट सेवाएं बंद

वहीं रुद्र का कहना है कि कैपरी नाम की एक महिला के नाम 80 देशों के राष्ट्रगान देश में जाकर ही उनके गाने का रेकॉर्ड गिनेस बुक में दर्ज है। मेरी कोशिश और सपना है कि मैं 100 देशों के राष्ट्रगान याद कर गा सकूं। रुद्र के मुताबिक, वह लगातार इस पर काम कर रहे हैं। हर दिन कुछ देशों के राष्ट्रगान गाकर याद करने की प्रैक्टिस करते रहते हैं। स्कूल में भी रुद्र के क्लासमेट्स और स्कूल स्टाफ उनकी इस कला को जानते हैं और हौसला बढ़ाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें-कासगंज हिंसा : 49 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले की सीमाएं सील

रुद्र की मां शिखा सिंह का कहना है कि रुद्र ने इंटरनेट से ये सब सीखा है। पहले हमें भी मालूम नहीं था कि यह क्या याद कर गाता रहता है, लेकिन कई बार नोटिस किया कि जब टीवी पर खेल आदि होने से पहले किसी देश का राष्ट्रगान होता था तो यह खड़े होकर उस देश के लोगों की तरह की गाने लगता था। उसके बाद हमारी दिलचस्पी बढ़ गई। हम उसको इस काम के लिए सहयोग कर रहे हैं।

LIVE TV