सिर्फ 2.67 लाख की कीमत में ये कार बनी हुई है सबकी पसंद, जानें क्या हैं खूबियाँ
नई दिल्ली| भारत में आज भी डीजल की कारों के बजाए लोग पेट्रोल कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कीमत है क्योंकि पेट्रोल कार डीजल से सस्ती मिलती है।
साथ ही डीजल की कारों में पेट्रोल कार के मुकाबले प्रदूषण ज्यादा होता है। हालांकि अभी भी, देश में कार खरीदते समय सबसे पहले माइलेज ही देखा जाता है। तो आज हम आपको बताएंगे कौन- सी कार आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
रेनो क्विड
रेनों क्विड बाजार में अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है। इस कार को पेश करने के बाद से ही इसका बाजार गर्म है। रेनो क्विड में कंपनी ने यूथफुल इंटीरियर दिया है। कम कीमत की इस कार में प्रीमियम लुक और बड़ा इंटीरियर,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
क्विड में 0.8 लीटर का इंजन मिलता है जो 53 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसक साथ ही क्विड के 1.0 लीटर वर्जन और एएमटी वेरियंट के साथ ही खुरदरा दिखनेवाला क्लाइंबर वर्जन भी मौजूद है।
रेनो क्विड का मेंटेनेंस भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा। क्विड के मेंटेनेंस की बात करें तो इस कार पर सर्विस के दौरान मात्र 2000 रुपये तक का खर्च आता है।
आईएसएल-5 : अपनी विजेता वाली छवि दिखाना चाहेंगी एटीके, चेन्नइयन
रेनो की यह कार माइलेज में भी आपको निराश नहीं करती है। क्विड एक लीटर में 25.17 किमी तक का माइलेज देती है। बात करें कीमत की तो,इस कार की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।