इस ब्यूटी ट्रीटमेंट से नहीं बढ़ेगा अनावश्यक पैरों का दर्द

पैरों की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है जितना कि शरीर के बाकी अंगों का। जैसे कि लोग अपनी स्किन और बालों की केयर करने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं। ठीक वैसे ही उनको थोड़ा ध्यान अपने पैरों पर भी देना चाहिए। पैरों की सही से देखभाल नहीं करने पर पैरों की त्वचा और एड़ी फटने लगती है। फटी एड़िया जितनी देखने में बुरी लगती है उतना ही चलने में भी तक्लीफ देती है। इसलिए हमेशा अपने शरीर के बाकी अंगों के साथ-साथ पैरों की भी साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। आइये जानते हैं कैसे अपने पैरों का ध्यान रखें।

पैरों

पेडिक्योर पैरों के स्वास्थ्य के लिए एक बेहतर विकल्प होता है क्योंकि यह पैरों के डेड स्किन और डेड सेल्स को नष्ट कर देता है और त्वचा को रेजुविनेट कर देता है।

फायदे

पैरों की खूबसूरती

पेडिक्योर पैरों की नंदगी साफ करता है। पैरों की बेजान और रुखी त्वचा को बाहर करता है। एड़ियों को भी फटने से बचाता है और डेड स्किन को नष्ट करता है।इस तरह पैरों की खूबसूरती बढ़ती है।

साइड के नाखून

अंगूठे के नाखून के अधिक बढ़ जाने की वजह से दर्द और सूजन जैसी समस्या हो जाती है। इसलिए पेडिक्योर करने से आप इन इन्ग्रोन नाखूनों से बच सकते हैं क्योंकि इस प्रक्रिया के दौरान नाखूनों को सही मात्रा में काटा जाता है।

यह भी पढ़ें:मुलायम और चमकदार बालों के लिए ट्राई करें यह हेयर मास्क

तनाव

पेडिक्योर से पूरे दिन का तनाव दूर होता है। पैरों में होने वाले दर्द से भी छुटकारा मिल जाता है। इतना ही नहीं पेडिक्योर पैरों को बेजान होने से बचाता है।

स्वस्थ पैर

गंदे पैर बैक्टीरिया का घर बन जाते हैं। ऐसे में पेडिक्योर आपके पैरों की गंदगी को साफ करता है और बैक्टीरिया और कीटाणुओं को नष्ट करता है और डेड स्किन को भी रिमूव करता है। एंटी-बैक्टीरियल साबून से भी आप पैरों को साफ कर सकते हैं।

बदबू

लगातार पैरों के गंदे रहने से बैक्टीरिया और बहबू का जन्म होता है। ऐसे में आपके पैरों को एक्सट्रा देखभाल की जरूरत है। पेडिक्योर पैरों की स्किन को बैक्टीरयल इंफेक्शन होने से बचाती है।

LIVE TV