मुलायम और चमकदार बालों के लिए ट्राई करें यह हेयर मास्क

मानसून के मौसम में बाल अक्सर सूखे और बेजान हो जाते हैं। बालों की यह समस्या लगभग हर लड़की को कभी न कभी झेलनी पड़ती है। बालों से ही लड़की की असल खूबसूरती बनती है। जिसके जितने अच्छे बाल नवो उतनी ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने, कोमल, चमकदार और काले हो। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा हेयर मास्क बताएंगे जिससे आपके बाल बहुत ही जल्दी अच्छे हो जाएंगे।

चमकदार बालों

सामग्री

मेंहदी पाउडर – 10 चम्मच

नारियल दूध – एक कप

ऑलिव ऑयल – चार चम्मच

हेयर मास्क कैसे बनाएं

दूध को गर्म कर लें।

इसमें 10 चम्मच मेंहदी पाउडर और ऑलिव ऑयल मिलाएं।

इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं। ध्यान रखें कि इसमें गांठ ना पड़ें।

इस मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसे बालों पर एक घंटे तक लगा रहने दें।

इसके बाद बालों को शैम्पू से साफ करके धोएं। विशेषतौर पर, सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें।

शैम्पू के बाद बालों को कंडीशनर जरुर करें।

इस हेयर मास्क को सप्ताह में एक बार जरुर लगाएं।

नारियल दूध में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो बालों को स्वस्थ्य रखने में बहुत मजज करता है। मेंहदी भी बालों के लिए काफी असरदार है मेंहदी बालों पर लगाने से कंडीशन का काम करती है। जिससे बाल कोमल बने रहते हैं। मेंहदी बालों के सिरों को रिपेयर करती है और बालों को पोषण देती है। मेंहदी और नारियल दूध आपकी स्कैल्प के स्वास्थ्य को बनाएं रखते है जिससे बालों को स्कैल्प से सही पोषण मिलता है और बाल रुखे नहीं होते।

 

LIVE TV