करवाचौथ पर दुल्हन बनी बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, देखे तस्वीरें

मुंबई.करवाचौथ के एक दिन पहले मुंबई में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां दुल्हन के जोड़े में बेहद खुबसूरत नज़र आई. वेडिंग जंक्शन शो के रैम्प पर करिश्मा कपूर से लेकर सोहा अली ख़ान ने ही नहीं फातिमा सना शेख से लेकर राधिका आप्टे और स्वरा भास्कर ने अपने जलवें बिखेरती दिखीं।

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर शो के रैम्प पर राजस्थानी दुल्हन के लिबास में उतरीं. इस दौरान उनकी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. इस लुक को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने काफी हैवी ज्वैलरी का इस्तेमाल किया था. हरे और नारंगी रंग के लहंगे में करिश्मा बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही थी.

fatimawedding

‘दंगल’ और अब ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ से सुर्ख़ियों में आई अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने भी इस मौके पर दिल जीत लिया। फातिमा इस स्टाइलिश लहंगे में नज़र आयीं।

Soha Ali Khan

सोहा अली ख़ान भी जब वेडिंग जंक्शन शो के दौरान दुल्हन के आउटफिट में रैंप पर उतरीं तो उनकी खूबसूरती भी देखने लायक थी। इस खूबसूरत आउटफिट में हाथ जोड़े सोहा किसी नयी नवेली दुल्हन की तरह ही लग रही हैं। सोहा ने अपने इस ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक से सबका दिल जीत लिया।

अंधाधुंध,टॉयलेट एक प्रेम कथा,पेडमेन  जैसी हिट फ़िल्म में काम करने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे भी इस दौरान पूरे रंग में दिखीं। आप देख सकते हैं इस स्टाइलिश लहंगे में वो कितनी सौम्य लग रही हैं!

फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में अपने अभिनय से सबका ध्यान खींचने वाली और अपने बेबायक बयानों से जाननेवाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी मंच पर वेडिंग स्टाइल में ही दिखीं।

करवाचौथ पर इन मेकअप टिप्स को अपनाएं, चांद सा निखरेगा मुखड़ा

LIVE TV