नर्सिंग कॉलेजों में होगी बंपर भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है, उत्तर प्रदेश के 13 नर्सिंग कॉलेजों के लिए 233 शैक्षणिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए सात अक्तूबर तक चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण महानिदेशालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ये सभी पद संविदा के आधार पर भरी जायेगी।
ये भर्ती जालौन, बदायूं, आजमगढ़, बांदा, अंबेडकरनगर व सहारनपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों और कानपुर व कन्नौज के नर्सिंग कॉलेजों के लिए हो रही है। इनमें प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और ट्यूटर के पद शामिल हैं। प्रधानाचार्य और प्रोफेसर को 1.48 लाख, उप प्रधानाचार्य को 1.20 लाख, एसोसिएट प्रोफेसर को 80 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर को 70 हजार और ट्यूटर को 45 हजार रुपया प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।