इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में फीस बढ़ोतरी को लेकर हो रहे विरोध के बीच एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां चार गुना फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं अब दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के एक कमरे में छात्र ने आत्महत्या कर ली है।

दरअसल, ये पूरी घटना मंगलवार की है, यूनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल छात्र का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया, हॉस्टल से जिस छात्र का शव मिला है वो कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज में पीजी का छात्र था। कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज रज्जू भैया स्टेट युनिवर्सिटी से संबद्ध है. मृतक छात्र अपने दोस्तर तुषार सरोज के कमरे में रहता था।

जांच में जुटी पुलिस
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र की आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर कर्नलगंज थाना पुलिस और फील्ड यूनिट पहुंच गई। हालांकि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। लेकिन पुलिस के ओर से मिली जानकारी के अनुसार छात्र ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की है। पुलिस और फील्ड यूनिट मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

LIVE TV