कासगंज: DJ बंद कराने के विवाद में खौफनाक कांड, गुस्साए युवक ने कार से कुचले बराती; दूल्हे के ताऊ-चाचा-मौसा की मौत

शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब DJ बंद कराने के छोटे से विवाद ने तीन जिंदगियां छीन लीं। गंजडुंडवारा के जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस में विकास यादव की बारात में रात करीब 3 बजे DJ को लेकर बहस हो गई।

नाराज कौशल यादव (नगला मलखान, थाना जैथरा, एटा) गेस्ट हाउस से बाहर निकला। उसे मनाने के लिए दूल्हे के ताऊ सुरेश चंद्र (55), चाचा गिरीश चंद्र (50) और मौसा बृजेश (50, नगला सामंती, उझानी, बदायूं) बाहर आए। कौशल अचानक कार में बैठा और तेज रफ्तार से गेट से बाहर निकाला। इस दौरान उसने सड़क किनारे खड़े तीनों को कुचल दिया।

घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद बारातियों और परिजनों में कोहराम मच गया। कौशल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

LIVE TV