कुशीनगर: NH-28 पर अनियंत्रित ट्रेलर ने मचाया कोहराम, ई-रिक्शा-ट्रैक्टर समेत कई वाहनों से टक्कर; 3 की मौत, 10 गंभीर घायल

कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में पकवाइनार चौराहे के पास NH-28 पर गुरुवार देर रात एक भयावह सड़क हादसा हो गया। कुशीनगर की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रेलर अचानक डिवाइडर पार करके सड़क की दूसरी लेन में घुस गया और सामने से आ रहे ई-रिक्शा, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की भयानक आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में ई-रिक्शा में सवार दो यात्री और एक अन्य वाहन चालक शामिल हैं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कसया पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ गंभीर घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ट्रेलर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार सामने आ रही है। NH-28 पर आए दिन होने वाले ऐसे हादसों से लोगों में भारी रोष है।

LIVE TV