कानून के रक्षक के इस रवैये पर खड़े हो रहे सवाल, आखिर कब लगेगा विराम

रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी

एटा। उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करके सत्ता में आई योगी की भाजपा सरकार पर अब भाजपा के प्रतिनिधि ही सरकार की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करने लगे हैं। ताजा मामला एटा के थाना निधौलीकला क्षेत्र का मामला सामने आया है।

पुलिस

और अब भाजपा के लोग ही परेशान होने लगे हैं। एटा जनपद के थाना क्षेत्र निधौली कला के अंतर्गत भाजपा के स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष ने खुद स्थानीय थाना पुलिस की कार्य प्रणाली पर ही सवालिया निशान खड़े किये है।

उनका कहना है कि स्थानीय निधौली कला थाने की पुलिस ही अवैध रूप से थाना क्षेत्र में जहरीली शराब और देसी और अंग्रेजी शराब सहित खुलेआम सट्टा और अन्य नशीली चीजों को बिकवा रही है।

जिससे कभी भी कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। आपको अवगत कराना चाहेंगे कि बीते 2 वर्ष पूर्व थाना अलीगंज की पुलिस की लापरवाही के चलते जहरीली शराब से 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। जिसमें कई जिम्मेदार अधिकारियों का निलंबन हुआ था।

यह भी पढ़ें:- प्यार की इन्तहां ने पार कर दी सारी हदें, पूरा माजरा जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

वहीँ बतौर निधौलीकला चेयरमैन की मानें, तो हरियाणा व जहरीली देशी अवैध शराब की कस्बे में खुलेआम बिक्री हो रही है। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कई बार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया है।

यह भी पढ़ें:- सिद्धू की वतन वापसी से पहले ही खड़ा हो गया बड़ा हंगामा, मिली दिल दहला देने वाली धमकी

लेकिन फिर भी शराब के खिलाफ शिकायत आ रही है। इसपर कार्यवाही कराई जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV