सिद्धू की वतन वापसी से पहले ही खड़ा हो गया बड़ा हंगामा, मिली दिल दहला देने वाली धमकी

रिपोर्ट- बृजभूषण

एक ओर देश मे जहां अटल जी के निधन पर देश ही नहीं। बल्कि पूरी दुनिया में शोक की लहर है। ऐसे में पंजाब के कैबिनट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की ताजपोशी के जश्न में शिरकत कर अपनी दोस्ती निभाने में लगे हैं।

आगरा

बता दें सिद्दू के पाकिस्तान जाने पर पूरे देश में उनकी निंदा हो रही है। आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर आज हिंदूवादी संगठन हिन्दू कल्याण महासभा ने नवजोद सिंह सिद्धू का पुतला फूंका और सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें:- बदमाशों ने गोदाम में घुसकर किराना व्यापारी से लूटे 2 लाख

हिंदू कल्याण महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि जिस पाकिस्तान ने हमारे देश मे आतंकवादी भेज न सिर्फ मुम्बई में 26/11 जैसी घटना को अंजाम दिया। बल्कि देश की संसद में भी आतंकवाद का नंगा नाच खेला।

60 सालों में आतंकवाद का दंश हमारा देश झेल रहा है। सिद्दू उसी देश के प्रधानमंत्री की ताजपोशी में शरीक हो शहीदों की शहादतों को शर्मसार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- साध्वी प्राची ने सिद्धू को बताया सोनिया का जोकर, फिल्मकारों पर भी साधा निशाना

ऐसे व्यक्ति का हम विरोध करते है। जो देश से प्रेम नहीं करता। यही नहीं हिन्दू कल्याण महासभा ने चेतावनी दी कि आप ऐसे ही देश के विरुद्ध जाकर काम करेंगे तो, अभी तो हमने सिर्फ आपका पुतला जलाया है। अगर वो नहीं माने, तो हम उनका घर भी जला देंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV