प्रधान प्रतिनिधि ने नहीं दिए आवास योजना के पैसे, तो युवक ने दी आत्मदाह की धमकी

रिपोर्ट- अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में एक एससी युवक के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में हेर फेर करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी क़िस्त को हड़प लिया है। विरोध करने पर उसे मारा पीटा और जाति सूचक गालियां भी दी। पीड़ित युवक करीब 8 महीने से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन न तो पुलिस प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन उसकी कोई सुध ले रहा है।

dalit

युवक ने अब हताश व निराश होकर अपनी जान देने का फैसला कर लिया है। उसने प्रशासन को चेतावनी देते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया है कि उसके मामले में प्रशासन द्वारा यदि कोई कारवाई नहीं की जाती है तो 6 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में के सामने वह आत्मदाह कर लेगा।

मामला पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ग्राम मध्य नगर का है जहां के रहने वाले सुखदेव कुरील करीब 8 महीनों से अधिकारियों की चौखट पर एड़ियां रगड़ रहे हैं लेकिन उनके साथ हुई घटना की FIR तक दर्ज नहीं हो सकी। सुखदेव का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आये क़िस्त की रकम में से गांव के ही ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि सुभाष ने उनसे ₹30000 जबरन छीन लिए और विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारा-पीटा व जातिसूचक गाली दी।

8-12-17 से ही सुखदेव कुरील अधिकारियों को प्रार्थना पत्र पर प्रार्थना पत्र देते चले आ रहे हैं लेकिन ना तो पुलिस प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन ने अब तक कोई सुध ली है। अधिकारियों के ऐसे लचर रवैया से हताश निराश होकर अब सुखदेव कुरील ने मौत का दामन थामने का फैसला कर लिया है और उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र देकर यह चेतावनी दी है कि यदि उन के मामले में संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई तो 6 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे।

यह भी पढ़े: भाजपा कार्यकर्ता पर दर्ज हुआ एससी-एसटी एक्ट, समर्थन में विधायक ने दिया बयान

पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना काफी पुरानी बताई जा रही है। प्रार्थना पत्र तो आया है परंतु उस पर उस पर हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। जिलाधिकारी महोदय को मामले से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने टीम बनाकर जांच कराने की बात कही है। फिलहाल उसे आत्महत्या का प्रयास करने से यथासंभव रोका जाएगा जरूरत पड़ी तो उसे हिरासत में गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

LIVE TV