भाजपा कार्यकर्ता पर दर्ज हुआ एससी-एसटी एक्ट, समर्थन में विधायक ने दिया बयान

रिपोर्ट- कुमार रहमान

बरेली। सवर्णों के भारत बंद से पहले बरेली में एक सवर्ण भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ दरोगा ने एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करवाया है। तो वहीं कार्यकर्ता के पक्ष में उतरे भाजपा विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा ने कहा कि ये एससीएसटी का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज हुआ है आने वाले समय में विधायक, सांसद और मंत्रियों पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

ssp

सोमवार की रात करीब नौ बजे बभिया चौकी इंचार्ज सत्यपाल ने गश्त के दौरान नबीनगर गांव के भाजपा कार्यकर्ता अनिल शर्मा को रोक लिया था। वह दो सवारियों के साथ बाइक चला रहे थे। टोकने पर भड़के अनिल शर्मा से दरोगा की तू-तू मैं-मैं हो गई। चौकी इंचार्ज अनिल को चौकी पर ले आए। इसके बाद दारोगा सत्यपाल ने भाजपा कार्यकर्ता अनिल शर्मा और 5-6 अन्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, सरकारी काम में बाधा डालने और 40 हजार रुपये लूटने, डकैती का मुकदमा दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ेमुठभेड़ में दो बदमाश घायल, बरामद हुए पुलिस और आयकर विभाग के फर्जी कार्ड

वहीं इस मामले में अनिल शर्मा की तहरीर पर दरोगा और दो अन्य पुलिस वालों पर मारपीट करने और 20 हजार रुपये लूटने का मुकदमा दर्ज करवाया है।एसएसपी मुनिराज का कहना है कि मामले की जांच सीओ सिटी कुलदीप कुमार को दी गई है।

LIVE TV