बिहार में जातिगत जनगणना के राह हुए आसान, CM नीतीश कुमार ने कही ये बात

देश में जहां एक ओर बीजेपी जातिगत राजनीति के समापन की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर बिहार में जातिगत मतगणना की मांग जोर पकड़ रही है। बिहार में जातिगत आधारित जनगणना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है।

हालांकि बिहार में जल्द ही जातिगत जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी जाएगी। सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की पुष्टि सिएम नीतीश कुमार ने स्वयं की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कराया जाएगा।

इस मसले को लेकर सभी राजनीतिक दलों में विरोध के स्वर उठने की संभावना है। गत दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मसले को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें तत्काल बुलकर करीब एक घंटे तक इस मसले पर उनसे बातचीत की।

गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार जातिगत मतगणना पर पूछे गए सवाल पर बचते दिखाई दिए हैं, लेकिन अब वो इस मसले पर गौर करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अब वो केंद्र सरकार के इनकार के बाद उन्होंने अपने संसाधनों से इस दिशा में आगे बढ़ने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि इस मसले पर सर्वदलीय बैठक के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा।

LIVE TV