दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे पावरफुल कार
नई दिल्ली। Ferrari812 सुपरफास्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार की कीमत है 5.2 करोड़ रुपए। Ferrari812 सुपरफास्ट में 6.5 लीटर V12 इंजन दिया गया है जो 789 bhp का मैक्जिमम पावर आउटपुट देगा।
बता दें कि इस कार में इंजन 718 Nm का पिक टॉर्क पैदा करेगा। 0-100 km/h की स्पीड तक पहुंचने में ये कार महज 2.9 सेकेंड का समय लेती है। साथ ही अगर 200 km/h तक की स्पीड 7.9 सेकेंड में ही पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 340km/h है। इसमें दिया गया इंजन 6,496cc का है।
यह भी पढ़ें-ग्राहकों के लिए एसबीआई का ‘लल्लनटॉप’ फैसला, यहां मिलेगी 75 प्रतिशत की छूट
इस कार को कंपनी के ट्रेडिशनल डिजाइन पर ही तैयार किया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल को पहले से और भी ज्यादा चौड़ा कर दिया गया है। साथ ही इसके हेडलैम्प्स को पहले की तुलना में पतला कर दिया गया है। इस कार के रियर में चार राउंडेड टेल लैम्प्स दिए गए हैं। इनमें क्वॉड एक्सहॉस्ट पाइप के साथ बीच में बड़े डिफ्यूजर भी लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें-हवा में इंजन फेल होने से नाराज DGCA, इंडिगो ने उठाया बड़ा कदम
इसमें साइड स्लिप कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग Aid दिया गया है। इसके अलावा 812 सुपरफास्ट में रियर व्हील स्टीयरिंग भी दिया गया है।