हवा में इंजन फेल होने से नाराज DGCA, इंडिगो ने उठाया बड़ा कदम

नई दिल्ली: लगातार इंजन फेल होने की घटनाओं को देखते हुए विमान कंपनी इंडिगो ने बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को हुई घटना के बाद मंगलवार को इंडिगो को अपनी 47 फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. इस फैसले से इंडिगो के 9 एयरबस 320 विमान ग्राउंडेड हो गए हैं.

विमान कंपनी इंडिगो

लगातार इंजन फेल होने की घटनाओं  के बाद DGCA  ने निर्देश जारी किये थे. जिसके बाद इंडिगो ने यह कदम उठाया है. विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो और गो एयर को 11 एयरबस 320 नियो विमानों की उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया था.

विमान कंपनी इंडिगो ने लिया फैसला

सोमवार को लखनऊ जा रहे इंडिगो के विमान के एक इंजन में खराबी आने की वजह से उसे अहमदाबाद लौटना पड़ा था. एयरबस ए R320 नियो विमान में 186 यात्री सवार थे और यह आपात स्थिति में सुबह तकरीबन 10 बजकर चार मिनट पर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा था.

यह भी पढ़ें : सीआईए ने घटाया कॉटन प्रोडक्शन अनुमान, खपत में इजाफा संभव

इंडिगो के पास 32 नियो विमान हैं, जिनमें से अभी 9 ग्राउंडेड हैं. वहीं गो एयर के पास 13 एयरबस 320 नियो विमान हैं, इनमें से 3 को ग्राउंडेड कर दिया गया है. ये फ्लाइट्स रद्द होने के कारण टिकट के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है. दिल्ली से मुंबई की सीधी फ्लाइट का दाम करीब 15000 रुपए तक पहुंच गया है.

LIVE TV