23 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर हंगामा मचाने को तैयार विपक्ष

रिपोर्ट- अनुभव शुक्ला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। सत्र के दौरान सदन में जहां योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी तो वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विपक्ष  देवरिया कांड, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर सदन में हमला बोलने की तैयारी में है।

 

विधानसभा2

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। ये सेशन लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान सदन में सरकार अनुपूरक बजट पास कराएगी। बजट सेशन में योगी सरकार ने 4 लाख 28 हजार करोड़ का मेगा बजट पेश किया था लेकिन उसके बावजूद तमाम विभागों में कुछ और बजट की जरूरत महसूस हो रही है इसलिए इस बजट का 15 से 20 फीसदी सरकार अनुपूरक बजट के रूप में पेश कर सकती है।

सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि इस मानसून सेशन में अनुपूरक बजट तो पेश किया ही जाएगा साथ ही वो विधेयक भी सदन में पेश होंगे जो जनता से सीधे जुड़े है और जिसे पूरा करने का वादा पार्टी ने  लोगों से किया था। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि विपक्ष भले ही सरकार पर आरोप लगाए लेकिन हकीकत ये है कि जितना काम सरकार ने किया है उतना आज तक कभी हुआ ही नहीं और सरकार ने विपक्ष के हंगामे से निपटने के भी इंतजाम किये हैं।

सरकार के अपने दावे हैं तो विपक्ष ने भी अपनी तैयारी कर ली है। देवरिया के बाद प्रतापगढ की घटना ने बैठे बिठाई विपक्ष को सदन में सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। इसके अलावा कानून व्यवस्था का मुद्दा लगातार सरकार के लिए संकट पैदा कर रहा है। इतना ही नहीं लगातार योगी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ने के भी आरोप लग रहे हैं। कल शिवपाल यादव ने सीएम से मुलाकात करने के बाद कहा था कि इस सरकार में करप्शन दस गुना बढ़ गया है। ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो सत्र के दौरान योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़े: भगवा रंग में रंगा प्राथमिक विद्यालय, ठेकेदार ने रंग को बताया आकर्षक

सरकार को भी इस बात का आभास है कि विपक्ष देवरिया समेत कई मुद्दों पर उसे घेरने की तैयारी किये बैठा है। शायद यही वजह है कि इस बार ये सेशन ज्यादा लंबा चलाने के मूड में सरकार नहीं है लेकिन इतना तय है कि अगर सदन हंगामे की भेंट चढेगा तो इसका नुकसान प्रदेश की आम जनता को ही होगा।

LIVE TV