बदमाशों ने अपहरण कर युवक को लूटा, पीड़ित का विधायक से है खास कनेक्शन

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र मैं उस वक्त हड़कंप मच गया जब राह चलते युवक का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया जिस युवक का अपहरण किया गया उसका नाम अनिल है और वह शहर विधायक रितेश गुप्ता के यहां कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है।

पीड़ित 2

मझोला थाना क्षेत्र के धर्म कांटे चौराहे पर उस समय की पुकार मच गई  जब सड़क पर खड़े एक व्यक्ति  का  कार सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित अनिल ने बताया कि जब वह धर्म कांटा चौराहे पर अमरोहा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। तभी एक सफेद कलर की कार उसके पास रुकी और उससे गाजियाबाद जाने का रास्ता पूछने लगी थोड़े ही देर में कार सवार बदमाशों ने अनिल को पिस्टल की नोक पर गाड़ी के अंदर खींच लिया और चलती कार में उससे लूट की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित युवक शहर विधायक रितेश गुप्ता के यहां कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है।अनिल के पास मौजूद ₹12 हजार नगद और उसका एटीएम भी छीन लिया। धर्म कांटा से गाड़ी को बदमाशों ने आरटीओ की तरफ घुमा लिया और वहां एक एटीएम पर गाड़ी रोक कर अनिल के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करने लगे। पैसा नहीं निकलने पर बदमाश वापस कार में आ गए और अनिल के साथ मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़े: योगी के मंत्री के औचक निरीक्षण से खुली अधिकारियों की पोल, इस वजह से नहीं मिल पा रही थी ग्रामीणों को बिजली

वह अनिल को मारते हुए कुंदरकी के जंगल की तरफ गए और वहां उसे मारपीट कर जंगल में फेंक दिया। किसी तरीके से अनिल ने शहर विधायक रितेश गुप्ता से संपर्क किया। जिसके बाद शहर विधायक रितेश गुप्ता ने इस पूरे मामले की जानकारी SSP को दी। शहर विधायक द्वारा किसी तरीके से अनिल को अपनी गाड़ी से मुरादाबाद लाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन और मझोला पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित अनिल से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली।सीओ सिविल लाइन ने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर गई है और जांच शुरू कर दी गई है।फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरु कर दी।

LIVE TV