योगी के मंत्री के औचक निरीक्षण से खुली अधिकारियों की पोल, इस वजह से नहीं मिल पा रही थी ग्रामीणों को बिजली

रिपोर्ट- रामचंद्र सैनी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश को चौबीस घंटे विद्युत देने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया और जले हुए ट्रांसफार्मर को 48 घंटे में बदलने का आदेश दिया था।

मंत्री

लेकिन सूबे के मुखिया के फरमानों की धज्जियां विद्युत विभाग के आलाधिकारी उड़ा रहे हैं। इसी के चलते कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने फतेहपुर जिले के विद्युत विभाग के स्टोर रूम का औचक निरिक्षण किया।

इस दौरान लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जय कुमार जैकी के विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से जले पड़े हैं। जिससे ग्रामीण इलाकों में लोग अंधेरे में रहने को लोग मजबूर हैं।

इसकी शिकायत मंत्री जी से ग्रामीणों ने की, तो मंत्री जी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और मंत्री जी ने विद्युत विभाग के स्टोर रूम का औचक निरीक्षण कर विभाग के आलाधिकारियों को फटकार लगाते हुए सुधार किये जाने की नसीहत दी।

यह भी पढ़ें:- स्कूल की दीवारों पर सियासी रंग का साया, क्या यही है बदलता यूपी!

वहीँ कारागार राज्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने चौबीस घंटे बिजली देने की घोषणा की है। और जले हुए ट्रांसफार्मर को 48 घंटे में चेंज करने के लिए कहा  है।

लेकिन विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारी 15 – 15 दिनों में भी ट्रांसफार्मर चेंज नहीं कर पा रहे हैं। जिससे जनता को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:- जेल में छापा के दौरान वो मिला जिसने उड़ा दिए प्रशासन के होश, जांच में जुटी पुलिस

आज विद्युत विभाग के आलाधिकारियों को फटकार लगाते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने को कहा गया है। और विद्युत विभाग के एमडी द्वारा जिले में दूसरा वर्कशॉप बनाकर जिले में ट्रांसफार्मर बनाने का काम जल्द ही शुरू करने को कहा गया है। जिससे जिले में चौबीस घंटे बिजली मिल सके जनता को भटकना ना पड़े।

देखें वीडियो:-

LIVE TV