Honor ने लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन ‘ऑनर 7एस’, 6,999 रूपये में होगा उपलब्ध

नई दिल्ली| हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के ऑनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन ऑनर 7एस कल  भारत में लॉन्च कर दिया। ऑनर 7एस का लॉन्च  ऑनर 7एसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह हैंडसेट इस साल ही लॉन्च हुए Honor Play का भारतीय अवतार होगा।

इससे पहले इस फोन को इसी साल मई में पाकिस्तान में लांच किया गया था। ऑनर 7ए और 7सी के बाद भारतीय बाजार में कंपनी ने ऑनर 7एस को भी उतार दिया है। ऑनर 7एस की खासियतों की बात करें तो इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी और फ्लैश लाइट के साथ 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Honor ने लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन 'ऑनर 7एस', 6,999 रूपये में होगा उपलब्ध

कीमत-
ऑनर 7एस की भारत में कीमत 6,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की वेबसाइट से भी 14 सितंबर से होगी। यह फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा।

ऑनर 7एस की स्पेसिफिकेशन
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑरियो 8.1, डुअल सिम सपोर्ट और 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा ऑनर 7एस में मीडियाटेक का MT6739 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: त्यौहारों के मौके को भुनाने के लिए डैटसन ने ‘रेडी-गो गोल्ड’ एडिशन किया लांच, जानें क्या है नया
कैमरे की बात करें तो ऑनर 7एस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 3020 एमएएच की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

LIVE TV