
नई दिल्ली| डैटसन ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक redi-GO का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे डटसन रेडी-गो गोल्ड एडिशन नाम दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3.69 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कार का गोल्ड एडिशन सिर्फ 1.0 लीटर इंजन वाली रेडी गो में ही मिलेगा। इंजन में तो कोई बदलाव नहीं किया गया, हालांकि कुछ नए फीचर्स इसमें जोड़े गए हैं।
डैटसन रेडी-गो गोल्ड एडिशन तीन कलर- सिल्वर, ग्रे, व्हाइट में आती है। कार के बोनट पर, कार के आगे और पीछे नया स्टाइलिश डिजाइन पैटर्न दिया गया है। कार के व्हील कवर से लेकर फ्रंट ग्रिल तक, इसे गोल्डन टच देने की भी कोशिश की गई है।
डैटसन रेडीगो लिमिटेड एडिशन में अपडेटेड एक्सटीरियर के साथ रूफ रैप, बॉडी ग्राफिक्स और फ्रंट और रियर में अंडरकवर्स बंपर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में फीचर्स के तौर पर फ्रंट ग्रिल के उपर रेड इंसर्टऔर रियर टेलगेट ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो कि कार के लुक को और बेहतर बनाती है।
यह भी पढ़ें: अपने नए मॉडल 3 के उत्पादन लक्ष्य से चूकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला
इसके अलावा कार के इंटीरियर में सीट्स पर रेड और ब्लैक लैदर अपहोलस्ट्री दिए गए हैं। डैटसन ने इसमें फीचर्स के तौर पर रियर पार्किंग असिस्ट सेंसर्स के साथ डिस्प्ले फीचर, गियर नॉब पर सैटिन क्रोम बेजल, क्रोम डोर हैंडल्स और कार्पेट मैट्स दिए गए हैं।