आरोपों से घिरे मेजर गोगोई कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में दोषी करार, मिलेगी सख्त सजा

नई दिल्ली| मेजर एल. गोगोई कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में दोषी करार दिए गए हैं, अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में उन्हें दोषी पाया गया, वो ड्यूटी वाला इलाका छोड़कर किसी और जगह थे।

आरोपों से घिरे मेजर गोगोई कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में दोषी करार, मिलेगी सख्त सजा

23 मई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मेजर गोगोई को होटल में पकड़ा था। कथित तौर पर मेजर गोगोई उस वक्त एक कश्मीरी महिला के साथ थे। मेजर गोगोई को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़़ सकता है।

कुछ दिन पहले ही आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि अगर मेजर गोगोई दोषी साबित होते हैं तो उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल बनेगी। बिपिन रावत ने कहा था-भारतीय सेना में अगर कोई किसी भी रैंक पर कुछ गलत करता है और यह हमारी नोटिस में आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया है तो मैं कह सकता हूं कि उन्हें उन्हें जो सजा होगी वो दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की आई शामत, चुनाव आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला

कश्मीर में तैनात सेना के मेजर लीतुल गोगोई के ख़िलाफ़ अनुशासन की कार्रवाई होगी। उन पर स्थानीय लोगों से घुलने-मिलने का आरोप है। दरअसल मेजर लीतुल गोगोई श्रीनगर के एक होटल में किसी महिला से मिलते देखे गए थे। ऑपरेशन एरिया में होते हुए भी वो ड्यूटी की जगह से दूर थे।

इस पर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हुई। उनके ख़िलाफ़ अनुशासन की कार्रवाई शुरू करने की सिफ़ारिश की गई है। मेजर गोगोई वही मेजर हैं जो पत्थरबाज़ी के दौरान सुरक्षित निकलने की कोशिश में एक शख़्स को जीप से बांधकर चर्चा में आए थे। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में मेजर गगोई की वरिष्ठता घटाने से लेकर नौकरी तक जा सकती है। इतना ही नहीं सजा तक संभव है।

LIVE TV