गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की आई शामत, चुनाव आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से लेखा संबंधी रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में वार्षिक पार्टी फंड, वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट और निर्वाचन व्यय संबंधी रिपोर्ट शामिल है।

चुनाव आयोग

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया, “विगत वर्षों में कतिपय राजनीतिक दलों ने पार्टी फंड, वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट और निर्वाचन व्यय संबंधी रिपोर्ट सीधे भारत निर्वाचन आयोग को भेजी थी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब उक्त जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में और समय-सीमा के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।”

यह भी पढ़ें:- जदयू का राहुल से सवाल, क्या सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए आरोपी होना जरूरी?

उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों से प्राप्त होने वाली जानकारियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट -सीईओ छत्तीसगढ़ डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपलोड की जाएगी। इस संबंध में 36 राजनीतिक दलों को सूचना पत्र भेजा गया है।

इस सूची में छत्तीसगढ़ सयुंक्त जातीय पार्टी, छत्तीसगढ़ विकास पार्टी, छत्तीसगढ़ समाज पार्टी, जय छत्तीसगढ़ पार्टी, लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी, पृथक बस्तर राज्य पार्टी, राष्ट्रीय मानव एकता कांग्रेस पार्टी, शक्ति सेना (भारत देश), आजादी का अंतिम आंदोलन सेना, छत्तीसगढ़ नवनिर्माण सेना, आप सब की अपनी पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी (यूनाईटेड), स्वाभिमान पार्टी, आजाद जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ स्वभिमान मंच, राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी, भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- अकाउंटेंट की परीक्षा में 100 फीसदी अभ्यर्थियों के फेल होने से परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

इसके अलावा भारतीय पिछड़ा दल, भारतीय सद्भावना समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी, भारतीय स्वतंत्र पार्टी, भारतीय दलित कांग्रेस, छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी, सुंदर समाज पार्टी, प्रजातंत्र कांग्रेस पार्टी, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी, छत्तीसगढ़िया पार्टी, भारतीय प्रजातांत्रिक शुद्ध गांधीवादी कृषक दल, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, भारतीय जनता सेक्यूलर पार्टी, भारत भूमि पार्टी, राष्ट्रीय समाजवादी स्वाभिमान मंच से भी जानकारी मांगी गई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV