ट्रक और बस की टक्कर से हिली राजधानी, जिंदगी से जंग लड़ रहे दर्जनों लोग

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ। विभूतिखंड थानाक्षेत्र के कमता चौराहे पर रांग साइड से आ रहे ट्रक की रोडवेज बस से टक्कर हो गयी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चला कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

बस और ट्रक में भिड़त

विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के कमता चौराहे पर स्थित फ्लाई ओवर वन वे है जिसके बावजूद रॉंग साइड से आ रहे ट्रक की रोडवेज बस से टक्कर हो गयी,बताया जा रहा है की मेट्रो कार्य की वजह से एक तरफ की  लेन रात से सुबह के लिए बंद की जाती है ,फसलगंज डिपो की ये बस गोरखपुर से कानपुर के लिए जा रही थी इसी बीच ये हादसा हो गया हादसे में अम्बेडकर नगर निवासी 40 वर्षीय रोहित की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 8 से ज़्यादा लोग घायल हुए है।

घायलों को पास के ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमे से 3 वर्षीय आलिया की नाज़ुक हालात होने के चलते उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर  किया गया है। ट्रक ड्राइवर सप्तार और उसके साथ कलीनर को हादसे में गम्भीर चोट आई हैं जिन्हें उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा में गिरी दो इमारतें, मलबे में फंसी है कई जिंदगियां, रेस्क्यू जारी

हादसा लगभग सुबह 3 बजे के करीब हुआ, सूचना पाकर पीआरवी सहित स्थानीय विभूतिखण्ड और चिनहट  पुलिस मौके पर पहुँची। जहां 3 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बस ड्राइवर के मुताबिक ट्रक रांग साइड से तेज़ रफ़्तार से आ रहा था, उसने बस को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहा, घटना के बाद एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गयी, वहीं 7 लोग घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV