सोशल मीडिया पर मिला एलन मस्क का हमशक्ल, देखते ही मिलने की इच्छा की जाहिर

(अराधना)

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर चीन के एक शख्स यी लॉन्ग मस्क की है। दरअसल यी लॉन्ग मस्क काफी हद तक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की तरह दिखते है और वह इंटरनेट पर बहुत प्रचलित है। एलन मस्क ने अपने चीनी डूप्लिकेट से मिलने की इच्छा जाहिर की है।

एलन मस्क ने ट्वीट के जवाब में लिखी ये बात

एक ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि वह इस आदमी से मिलना चाहेंगे यदि वह असली है। इन दिनों फर्जी चीजों के बारे में बता पाना मुश्किल है।’ जिन्हें नहीं मालूम, उन्हें बता दें कि डीपफेक एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से कोई भी अन्य चेहरे को हटाकर उसकी जगह किसी पॉपूलर व्यक्ति का चेहरा लगा सकता है। कई देश में डीपफेक का यूज होते हुए देखा गया है। इस तकनीक का दुरुपयोग फर्जी खबरें फैलाने या उपद्रव पैदा करने के लिए किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चीनी शख्स

एलन मस्क और चीनी शख्स के बीच समानता दिखाने वाली तस्वीर की वजह से यी लॉन्ग पिछले साल पहली बार पॉपुलर हुआ था। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुई थी।  वह अक्सर टिकटॉक के चीनी वर्जन डॉयन पर तस्वीरें शेयर किया करते थे। जिसपर मस्क ने कमेंट किया था कि शायद मैं एक मामूली चीनी हुं।

LIVE TV