
नई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में लालू यादव को साढ़े तीन साल की जेल हुई। सजा के ऐलान के बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी के विरोध में कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो गरीबों के हित में बात करेगा, उनके लिए लड़ेगा और आवाज उठाएगा। उसे ही मोदी सरकार में घेरा जाएगा।
खबरों के मुताबिक़ उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। पीएम मोदी मलाई खा रहे हैं और जनहित में काम करने वालों का मुंह बंद कर दिया जाता है।
मोदी पर चिदंबरम का तगड़ा वार, बेडौल अर्थव्यवस्था छिपाने की कोशिश में सरकार
बता दें चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने आज (6 जनवरी) लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगाया है।
देवघर ट्रेजरी मामले में फैसला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाया गया है। अब लालू यादव को इस अदालत से जमानत नहीं मिल सकेगी। उन्हें जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा।
अगर लालू प्रसाद यादव 5 लाख रुपये का जुर्माना नहीं चुकाते तो उन्हें 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। इस मामले में कुल 16 लोगों को दोषी ठहराया गया था।
लालू के अलावा दोषी फूल चंद, महेश प्रसाद, बाके जुलियस, सुनील कुमार, सुशील कुमार, सुधीर कुमार और राजाराम को भी 3।5 साल कैद व 5 लाख रुपये की सजा दी गई है।
आप नेता की राज्यसभा उम्मीदवारी रद्द की जाए : अजय माकन
तेज प्रताप ने इस बारे में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि लालू जी को बेल मिलेगी। हमें न्यायिक प्रणाली में पूरा विश्वास है। हम झुकेंगे नहीं।”
बड़े बेटे ने आगे एक चैनल से कहा, “अभी इस बारे में हमें सूचना मिली है। अगर ज्यादा की सजा होती है तो हाईकोर्ट जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “गरीब की जो आवाज उठाएगा, चाहे हम उठाएंगे या कोई और उठाएगा उसे लोग ऐसे ही घेरने का काम करेंगे। देखिए जनता कैसे आक्रोश में है। किस तरह से कारनामा हो रहा है। नरेंद्र मोदी मलाई खा रहे हैं बैठ कर। सारी डील वही कर रहे हैं।”
देखें वीडियो :-