ताज महल के घमासान में कूदे आजम, बोले- संसद और राष्ट्रपति भवन भी गिरवा दो

ताज महल केनई दिल्ली। ताज महल को लेकर मचे सियासी घमासान में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी कूद पड़े है। आजम ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर दिए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अटल पेंशन योजना में 2,690 करोड़ रुपए के अंशदान के साथ शामिल हुए 69 लाख लोग

आजम खान का कहना है कि अगर गद्दारों द्वारा बनवाया गया ताजमहल भारतीय संस्कृति पर कलंक है तो, संसद और राष्ट्रपति भवन को भी गिरवा देना चाहिए क्योंकि वो भी तो अंग्रेज़ों द्वारा बनवाया गया है।

आजम खान ने कहा कि संगीत सोम के मुताबिक मुगल बादशाहों बाबर, औरंगज़ेब और अकबर ‘गद्दार’ थे। इस वजह से उनका नाम  इतिहास से मिटा दिया जाना चाहिए। तो फिर संसद और राष्ट्रपति भवन भी गुलामी का प्रतीक है। उसे भी तोड़ देना चाहिए।

गौरतलब है कि हिन्दुस्तान की पहचान के प्रतीकों में शुमार किए जाने वाले ताजमहल को उत्तर प्रदेश के पर्यटन प्रसार से जुड़ी एक बुकलेट में जगह नहीं दिए जाने को लेकर संगीत सोम ने कहा था कि बहुत-से लोग इस बात से चिंतित हैं कि ताजमहल को यूपी टूरिज़्म बुकलेट में से ऐतिहासिक स्थानों की सूची से हटा दिया गया… किस इतिहास की बात कर रहे हैं हम…?

संगीत सोम बोल-बचन: कहा- ‘मुगलों को मिटाने के लिए फिर से लिखा जाएगा इतिहास’

संगीत सोम के मुताबिक जिस शख्स (शाहजहां) ने ताजमहल बनवाया था, उसने अपने पिता को कैद कर लिया था… वह हिन्दुओं का कत्लेआम करना चाहता था… अगर यही इतिहास है, तो यह बहुत दुःखद है, और हम इतिहास बदल डालेंगे… मैं आपको गारंटी देता हूं…”

LIVE TV