बॉक्स ऑफिस की ‘सूरमा’ बनने की तैयारी में तापसी
मुंबई। ‘पिंक’ और ‘जुड़वा 2’ जैसी फिल्मों से लोगों को अपना मुरीद बना चुकीं तापसी पन्नू अब नई फिल्म से पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। पिछले साल की तरह ये साल भी तापसी के लिए काफी अच्छा रहा है।
साल 2017 में तापसी की फिल्म जुड़वा 2 ने पर्दे पर ब्लॉकबस्टर कमाई की थी। अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूरमा’ की जानकारी दी है। सूरमा का भारतीय शेड्यूल पूरा हो गया।
तापसी ने ट्विटर पर लिखा, “और यह ‘सूरमा’ का इंडिया शेड्यूल पूरा हुआ और इस कहानी को आप सभी के समक्ष 29 जून, 2018 को पेश करने की तैयारी में।”
यह भी पढ़ें: घोड़ी चढने जा रहे अली फजल, शादी की डेट फाइनल
उल्लेखनीय है कि 30 वर्षीया अभिनेत्री अब सर्बिया में फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग करेंगी।
शाद अली द्वारा निर्देशित ‘सूरमा’ पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक है। इससे पहले वह ‘सत्या’ और ‘बंटी और बबली’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बड़े बड़े खिताब मिलते ही प्रियंका ने दिया हाई फीस डिमांड का झटका
फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी हैं। इसमें अभिनेता अंगद बेदी भी बिक्रमजीत के रूप में दिखाई देंगे। वह पाकिस्तानी हॉकी टीम के सदस्य के रूप में अतिथि भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
हाल ही में तापसी लक्स गोल्डन रोज अवार्ड में नजर आई थी। लक्स गोल्डन रोज अवार्ड के दौरान तापसी ने नीता लुल्ला की डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में तापसी बेहद खूबसूरत लगी हैं।
And that’s a wrap for India schedule of #Soorma Closing in towards the final pack up call and ready to present to you this gem of a story on #29June2018 🏑 ❤️
— taapsee pannu (@taapsee) December 15, 2017