घोड़ी चढने जा रहे अली फजल, शादी की डेट फाइनल

अली फजल की शादीमुंबई। फुकरे रिटनर्स को रिलीज हुए एक हफ्ते हो गए हैं। एक हफ्ते बाद भी फिल्म पर्दे पर धमाल मचा रही है। जबरदस्‍त कलेक्‍शन के बाद फिल्म के लीडिंग स्‍टार ने फैंस को जश्‍न का डबल मौका दे दिया है। 

तीसरे दिन ही बॉक्‍स ऑफिस पर ताबडतोड़ कलेक्‍शन करके फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली थी। सक्सेस पार्टी के बाद अब इस फिल्म के दो लीडिंग स्‍टार घोड़ी चढ़ने वाले हैं।

अली फजल ने ट्विटर पर अपनी शादी की जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक दो दिन बाद यानी 18 दिसंबर को अली फजल की शादी होने वाली है।

सिर्फ अली ही नहीं फुकरे सीरीज का एक और लीडिंग स्‍टार पुलकित सम्राट भी शादी कर रहे हैं। पुलकित ने अपनी शादी का प्रपोजल ऑनलाइन दिया था जो कि एक दिन में ही कुबूल कर लिया गया है।

बता दें, कुछ दिन से अली और पुलकित के रिश्‍ते सवालों के घेरे में हैं। कुछ लीडिंग साइट के मुताबिक, दोनों के बीच इतन दूरिया हैं कि उन्हें एक दूसरे को देखना तक नहीं पसंद हैं।

यह भी पढ़ें: सबपर कहर ढाने वाली मलाइका पर गिरी बिजली, भिखारन से हुई तुलना

हाल ही में लीडिंग साइट टेलिचक्‍कर ने दोनों के रिश्‍तों को लेकर खबर शेयर की थी। जिसमें कहा गया था कि, सेट पर पुलकित के टैंट्रम से अली काफी परेशान हो चुके हैं। फुकरे रिटनर्स के प्रमोशन के दौरान पुलकित के द्वारा पूरी लाइमलाइट लूट लेना अली को बिल्कुल भी रास नहीं आया।

अली ने बदला लेने के लिए फिल्म की सक्सेस पार्टी में पुलकित को एक्स वाइफ को न्यौता तक दे डाला था। ये तो पुलकित की खुश किस्मती निकली कि श्वेता शहर में मोजूद नहीं थी। श्वेता और पुलकित के बीच रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: फुकरों के प्यार को लगी जमाने की नजर, पुलकित ने ट्विटर पर कुबूला सच

इस पर पुलकित ने ट्वीट कर अली को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके अलावा उन्‍होंने लिखा था, ‘भाई ये टेलीचक्कर वाले हमारे प्यार को नजर लगा रहे हैं। लेकिन में सच्चा प्यार तो चूचा है। हम इस मैटर को फिगर आउट कर लेंगे।’

अब पुलकित के ट्वीट पर अली का रिप्‍लाई आ गया है। अली के शादी के प्रपोजल को कुबूल करते हुए शादी की डेट भी अनाउंस कर दी है। अली ने ट्वीट किया, ‘Bhai 18 december shaadi pakki. I am officially announcing.. aur married couple ki ladai hui bhi toh phir koi nahi bolta.. choocha sambhaal lega. @varunsharma90 manjot tu kanni de diyo @OyeManjot.  press ko Istree..’

दोनों ही स्‍टार्स ने अपने बिगड़ते रिश्‍तों की खबरों को बहुत अच्‍छे से संभाला है। अब इनके रिश्‍ते का असली सच तो यही जानते हैं कि दूरियां अभी भी हैं या ये खबर महज अफवाहे हैं।

 

LIVE TV