T20 World Cup के बाद वापस आ रहे हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका, एयरपोर्ट पर रोक कर घड़ियां की गई जब्त

यूएई में हुए ICC T20 World Cup से हिस्सा लेने के बाद भारत लौट रहे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार रात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पांडया को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया। उनके पास से 2 महंगी घटियां जब्त हुई थीं। जब हार्दिक पांड्या से घड़ियों के बारे में जानकारी की गई तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अधिकारियों का कहना है कि क्रिकेटर हार्दिक पांडया घड़ियों का बिल नहीं दिखा पाए जिसके बाद विभाग ने दोनों घड़ियों को जब्त कर लिया। दोनों ही कलाई घड़ियों की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

गौरतलब है कि दुबई में हुए आईसीसी T20 World Cup में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। भारत का नाम उन देशों में शुरुआत में गिना जा रहा था जो विश्व कप के दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन बाद में उसे पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से हार मिली। इस हार ने प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विश्व कप में भारत सेमीफाइनल तक में जगह नहीं बना पाया।

LIVE TV