

पकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम ने एक बार फिर एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने की सफलता पाई है। बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अपने टी-20 करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले बाबर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होएँ यह मुकाम सिर्फ 165 टी-20 पारियों में हासिल किया है। बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने सिर्फ 162 टी-20 पारियों में यह कारनामा करके दिखाया था।
क्रिकेट प्रेमियों के बीच विराट कोहली और बाबर आज़म को लेकर अक्सर ज़ुबानी जंग छिड़ी रहती है। ऐसे में सबसे तेज 6000 टी-20 रन की बात करें तो कोहली ने अपने करियर में 6000 टी-20 रन 184 पारियों में पूरा किया था। विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए बाबर आज़म ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म सबसे तेज 3 हजार, 4 हजार और 5 हजार रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके अलावा बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।