सीरिया : 3 हजार विद्रोहियों व उनके परिवारों ने पूर्वी गोता छोड़ा

दमिश्क। सीरिया में रविवार को कुल 3,708 विद्रोहियों व उनके परिवारों ने पूर्वी गोता छोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी गोता में आरबीन शहर के बाहरी इलाकेसे विद्रोहियों और उनके परिवारों को लेकर 54 बसें पश्चिमोत्तर सीरिया के विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके के लिए रवाना हुईं।

म्यांमार में बुधवार को होगा राष्ट्रपति चुनाव

आरबीन शहर

 वायरस की फिरौती देते-देते ‘पागल’ हुआ ये देश, एक साल में लगा इतने का चूना

यह फैलक अल-रहमान विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके को खाली करने वाला दूसरा जत्था था। इससे एक दिन पहले 981 विद्रोहियों और उनके परिवारों ने पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत के विद्रोही-नियंत्रित इलाकों को छोड़ दिया था।

यह निकासी प्रक्रिया रूसी मध्यस्थता में सीरिया की सरकार और विद्रोहियों के बीच हुए एक हालिया समझौते का हिस्सा है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV