वायरस की फिरौती देते-देते ‘पागल’ हुआ ये देश, एक साल में लगा इतने का चूना

न्यूयार्क| रैनसमवेयर हमले की फिरौती के भुगतान से दक्षिण कोरिया के लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। एक विश्लेषण से जो तथ्य सामने आया है, उसके मुताबिक, दक्षिण कोरिया ने पिछले दो साल में रैनसमवेयर के लिए 1.6 करोड़ डॉलर की फिरौती में से 25 लाख डॉलर का भुगतान किया है।

रैनसमवेयर हमले ने हालत बिगाड़ी!

रैनसमवेयर के हमले में कंप्यूटर यूजर की फाइल को बंधक बना लेता है। फाइल को एक्सेस करने के लिए फिरौती की मांग की जाती है। यह तेजी से उभरता हुआ साइबर हमला है।

यह भी पढ़ें : प्रतिबंध के बावजूद कतर ने जारी की आतंकवादियों की सूची

सैन फ्रैंसिस्को में सुरक्षा व निजता पर मई में आयोजित होने वाले आईईईई सम्मेलन में प्रस्तुत किए जाने वाले इस शोध में शोधकर्ताओं ने रैनसमवेयर की फिरौती के भुगतान का जिक्र विस्तृत विवरण के साथ किया है।

शोधकर्ताओं में न्यूयार्क यूनिवर्सिटी टंडन सकूल ऑफ इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन डिएगो, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, गूगल और ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म के चेनैलाइसिस के लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : सीरिया : पूर्वी घौता से विद्रोहियों की निकासी का दूसरा चरण शुरू

शोधकर्ताओं के दल का अनुमान है कि कम से कम 20,000 लोगों ने पिछले दो साल में रैनसमवेयर फिरौती का भुगतान किया है।

LIVE TV