महागठबंधन पर स्वामी के बयान ने मचाई सनसनी, मायावती को लगेगी मिर्ची!

रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी

बलिया: यूपी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बलिया में बड़ा बयान देते हुए सपा बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. मौर्य ने कहा कि बुआ भतीजे आपस में लड़कर ख़त्म हो जाएंगे. सपा-बसपा का गठबंधन मुद्दों पर आधारित नहीं है लिहाजा चुनाव आते आते गठबंधन टूट जाएगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य का तगड़ा बयान

विगत विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव किसी व्यक्ति विशेष के चेहरे या फिर किसी धर्म और जाति के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर लड़ा गया था. 2019 का चुनाव भी मोदी के विकास पर ही आधारित होगा.

यह भी पढ़ें : फ़िल्मी अंदाज में वृद्ध की हत्या, तांगे से उतार कर छलनी कर दिया सीना

मौर्य  के बयान पर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अवसरवादी नेता है और सस्ती लोकप्रियता के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं.

बसपा विधायक ने कहा कि सत्ता में रहते हुए उपचुनाव में बीजेपी को जिस करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है उससे स्वामी प्रसाद मौर्य मजबूत होते विपक्ष में अपनी भूमिका तलाश रहे हैं.

 

LIVE TV