दुनिया ने देखी सबसे बड़ी आतिशबाजी, अंतरिक्ष में ‘स्पोर्ट्स कार’ लेकर गया सात मंजिला रॉकेट

नई दिल्ली: अंतरिक्ष की दुनिया में अमेरिका ने आज एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अमेरिका की कंपनी स्पेसएक्स ने आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘फाल्कन हेवी’ को लॉन्च कर दिया है. इस शक्तिशाली रॉकेट के लॉन्च होने के बाद लोगों में खूब उत्साह देखा गया.

अंतरिक्ष की दुनिया

फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर स्थित नासा के ऐतिहासिक लांचिंग पैड से ‘फाल्कन हैवी’ रॉकेट ने उड़ान भरी.

अंतरिक्ष की दुनिया का सबसे बड़ा कारनामा

दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली रॉकेट को टेस्ला के बिलेनियर एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने निर्मित किया है. इससे पहले इस कंपनी ने सफलतापूर्वक रॉकेट बूस्टर्स का इस्तेमाल किया था. भविष्य में इस रॉकेट के जरिए लोगों को मंगल और चांद पर भेजने में सहूलियत होगी.

यह भी पढ़ें : गम से निपटने के लिए छोटी सी मक्खी भी अपनाती है ‘इंसानी फॉर्मूला’

रॉकेट का वजन 63.8 टन है जो लगभग दो स्पेस शटर के वजन के बराबर है. ‘फाल्कन हैवी’ रॉकेट के साथ एलन मस्क की स्पोर्ट्स कार को भी भेजा गया है जिसको एक अनूठी पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

इस रॉकेट की लम्बाई 230 फुट है जिसमे 27 मर्लिन इंजन लगे हैं जो इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बनाता है.

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया से लोग सबसे बड़े रॉकेट और आतिशबाजी के प्रदर्शन को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. करीब पचास साल पहले जिस पैड से मानव का चांद पर जाने का सफर शुरू हुआ उसमें स्पेसएक्स अपने फाल्कन 9 और फाल्कन हेवी रॉकेटों के जरिये अनुकूल बदलाव लाया है.

यह भी पढ़ें : क्लोन साइंस में बड़ी कामयाबी, भेड़ के बाद लैब में तैयार हुए बंदर

भारतीय समयानुसार ‘फाल्कन हेवी’ को बुधवार रात 2 बजकर 25 मिनट पर लॉन्च किया गया. इससे पहले सैटर्न-5 अब तक का सबसे पॉवरफुल रॉकेट था.

सैटर्न-5 में 140 टन पेलोड ले जाने की ताकत थी. इसी के जरिये नासा ने चांद पर खोज के लिए कई मिशन भेजे थे.

मस्क ने उड़ान से पहले ट्वीट करके कहा था कि “केप केनेडी स्थित अपोलो लांचपैड 39 ए से 6 फरवरी को ‘फाल्कन हैवी’ की पहली उड़ान का लक्ष्य है.”

आपको बता दें कि खराब मौसम के कारण अगर इसकी उड़ान न हो पाती तो बुधवार को इसको प्रक्षेपित किया जाना तय किया गया था.

 

LIVE TV