जानिये इस महिला डॉन की कहानी के बारे में जिसने पुलिस प्रशासन को चबवा दिए नाको चने

रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव

गोरखपुर। अभी तक तो आपने फिल्मों और कहानियों में महिला डॉन की बात सुनी या देखी होगी। लेकिन गोरखपुर में भी एक महिला डॉन है। जोकि पुलिस के लिए सर दर्द बनी थी। लेकिन आज जब वो पुलिस की गिरफ्त में है, तो पुलिस राहत की सांस लेती नजर आ रही है। जानिये कौन है ये महिला डान और क्या है इसकी करतूत।

महिला डॉन

पुलिस कस्टडी में साधारण सी दिखने वाली महिला डॉन है। जिसके अपराधिक इतिहास को सुन अच्छे अच्छों के होश उड़ जाएँ। इसका नाम है रिंकू। रिंकू का मुख्य काम पशु तस्करी करना है और इस काम को रोकने के लिए जो भी आता उसे ये सबक सिखाने से भी गुरेज नहीं करती।

इसके शिकार पुलिस वाले भी हो चुके हैं। इस धंधे में लिप्त रिंकू को पैसा कमाने का इतना धुन है कि इसने परिवार तक को छोड़ दिया। पशु तस्करी के लिए इसने पूरा गैंग तैयार कर रखा है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी और आखिरकार ये गैंग के तीन साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

यह भी पढ़ें:- गरीबी के अंधरे में कहीं खो ना जायें लखनऊ का यह छोटा ध्यानचंद

बता दें कि रिंकू का खौफ इस कदर था कि इलाके में कोई इसे रोकने की हिम्मत नहीं करता था। एक दो बार अगर पुलिस इस पकड़ने गई भी तो इसने पुलिस पर फायर झोंक दिया और फरार हो गई। अब जबकि ये पुलिस की गिरफ्त में है, तो पुलिस इसपर गैंगेस्टर की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:- पुलिस और अस्पताल प्रशासन के​ लिए मुसीबत बना लावारिस नवजात

रिंकू गगहा थाना क्षेत्र के कहला गांव की रहने वाली है। और पिछले सात वर्षो से ये पशु तस्करी में लिप्त है और इसका नेटवर्क बिहार तक फैला है। ऐसे में पुलिस इसे पकड़कर अपनी बड़ी सफलता मान रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV