पुलिस और अस्पताल प्रशासन के​ लिए मुसीबत बना लावारिस नवजात

रिर्पोटर–अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। पुलिस व जिला अस्पताल प्रशासन के लिए इन दिनों एक लावारिस नवजात शिशु मुसीबत बना हुआ है। जिसको लेकर बकायदा शहर कोतवाली पुलिस के साथ साथ जिला अस्पताल प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है।

पुलिस और अस्पताल प्रशासन के​ लिए मुसीबत बना लावारिस नवजात
इस नवजात शिशु को गौर से देखिए। इसको बीती 23 अगस्त को कोई अज्ञात व्यक्ति शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-इलाहाबाद एनएच पर मामा चौराहे के पास झोले में भर कर झाड़ियों में फेक गया था।

सुबह जब लोग टहलने निकले तो बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो लोग इकट्ठा हुए और झोला खोला तो उसमें नवजात शिशु निकला। जिसे राहगीरों व पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़े: डॉक्टर कर रहे थे ब्रेन का ऑपरेशन और मरीज सुना रही थी चुटकुले, जाने पूरी खबर

नवजात शिशु के मिलने की सूचना पर लोगों का जिला अस्पताल में जमावड़ा लगने लगा। लोग लावारिस नवजात शिशु को गोद लेने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। कोई लिखा पढ़ी के जरिये तो कोई रुपये के बल पर नवजात को हथियाने में लगा रहा।

इस सब को देखते हुए शहर कोतवाली पुलिस व जिला अस्पताल प्रशासन ने नवजात की सुरक्षा व्यस्था कड़ी कर दी है। पुलिस के साये में नवजात की देखभाल की जा रही है। महिला सुरक्षाकर्मी की माने तो लोग इस बच्चे को उठा न ले जाये इसलिए उनकी सुरक्षा में हम लोगो को लगाया गया है।

LIVE TV