सुरक्षा के मामले में खुली पोल, एसएसपी कार्यालय लगी आग, तमाशबीन बनी रही पुलिस

लखनऊ। सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाली यूपी पुलिस कितनी असुरक्षित है। यह कानपुर की एक घटना से साफ़ हो गया। जब एसएसपी ऑफिस में लगे बिजली के मीटर में आग लग जाती है। और उस पर काबू पाने के लिए कोई भी संसाधन मौजूद नहीं होता। इसकी वजह से देखते ही देखते मीटर जल उठता है। और मजबूर पुलिस तमाशे की तरह उसे देखती रहती है।

एसएसपी ऑफिस

खाकी की असुरक्षा और लापरवाही का यह नजारा है कानपुर के एसएसपी कार्यालय का जहाँ सुविधाओं के नाम पर इतना कुछ है, जिससे किसी भी आपदा या घटना के समय लोगों की सुरक्षा की जा सकती है।

लेकिन कागजों में दर्ज हकीकत की पोल उस वक्त खुल गयी जब कार्यालय परिसर में लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते छोटी सी आग ने बड़ा रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें:- महंत नृत्यगोपाल दास ने पीएम मोदी को चेताया, कहा- मंदिर निर्माण नहीं हुआ तो…

लेकिन आग को बुझाने के लिए पूरे कार्यालय परिसर में बैठने वाले अधिकारियों समेत सम्बंधित विभाग के पास ऐसा कोई संसाधन नहीं था, जिससे आग पर काबू पाया जा सके या फिर बिजली सप्लाई डिस्कनेक्ट की जा सके। जिसके कारण तेज धमाकों के साथ मीटर जलता रहा और वहां मौजूद दर्जनों पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तमाशबीन बनकर मोबाइल से आग की फोटो लेते रहते हैं।

यह भी पढ़ें:- DM के अल्टीमेटम पर टॉयलेट में बैठ प्रिंसिपल ने भेजा ‘सबूत’

वहीँ आग की सुचना देने के बाद पड़ोस में बने फायर विभाग के जवान मौके पर पहुंचे तो जरूर लेकिन तबतक आग को मिट्टी से बुझाया जा चुका था। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार का पुलिस विभाग दावे तो बहुत करती है पर मौके पर कमजोर क्यों साबित हो जाती है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV