महंत नृत्यगोपाल दास ने पीएम मोदी को चेताया, कहा- मंदिर निर्माण नहीं हुआ तो…

लखनऊ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के प्रति केंद्र सरकार की उदासीनता को लेकर रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सावधान किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का कर्तव्य है कि वह जनता संतों और धर्माचार्यों की भावनाओं का ख्याल रखें और रामलला विराजमान की जगह जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण कराएं।

महंत नृत्यगोपाल दास

चेतावनी भरे शब्दों में महंत गोपालदास ने कहा कि अगर रामलला विराजमान की जगह राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में भाजपा को बहुत ही हानि उठानी पड़ेगी। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के 4 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी किया है।

भाजपा के लोग भले यह कहते रहे कि राम मंदिर मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और जहां पर उसकी सुनवाई चल रही है. लेकिन इसके इतर अयोध्या के संत धर्माचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राम मंदिर को लेकर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें:- DM के अल्टीमेटम पर टॉयलेट में बैठ प्रिंसिपल ने भेजा ‘सबूत’

अयोध्या में राम जन्मभूमिन्यास के अध्यक्ष महंत गोपालदास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्तव्य बन जाता है कि वह जनता संतों और धर्माचार्यों के भावनाओं का ख्याल रखें और जल्द से जल्द रामलला विराजमान की जगह पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश भर की समस्या का समाधान कर रहे हैं। इसके साथ ही जनता के हित में उन्होंने सैकड़ों काम किए हैं और बचे हुए 1 साल में भी ऐसा ही कुछ करेंगे।

दरअसल, आज महंत गोपालदास के 80 में जन्मदिन समारोह के मौके पर संतों धर्माचार्यों ने महंत गोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलदास के नेतृत्व में प्रेस वार्ता कर जन्मोत्सव के कार्यक्रम की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:- सीबीएसई रिजल्ट : बेटियों ने बढ़ाया देश का गौरव, प्रिंसिपल ने बताया कामयाबी का राज

जन्मोत्सव कार्यक्रम 25 जून को अयोध्या में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है।

LIVE TV