जम्मू-कश्मीर में SPO लापता, हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ने का शक
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवाजा जिले में विशेष पुलिस बल (एसपीओ) का एक अधिकारी एके 47 के साथ लापता है। अधिकारी को ढूंढ़ने के लिए बुधवार को खोज अभियान शुरू किया गया है।
वहीं इस बीच हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने दावा किया है कि फरार SPO इरफान अहमद डार उसके साथ जुड़ गया है।
दरअसल जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से लड़ने के लिए एक फिक्सड सैलरी पर एसपीओज को शामिल किया गया है। लेकिन इन्हें न तो हथियार चलाने की कोई ट्रेनिंग दी गई है और न ही इन्हें कोई सर्विस राइफल जारी की गई है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत
बता दें कि एसपीओ इरफान अहमद डार मंगलवार से पांपोर पुलिस थाने से लापता हैं। इरफान अहमद पंपौर पुलिस स्टेशन के SHO की सुरक्षा में तैनात था।
गौरतलब है कि इससे पहले 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही तारिक अहमद पखेरपोरा बडगाम जिले से अपनी एके-47 राइफल और गोला बारूद समेत लापता हो गया था। जबकि अप्रैल महीने के शुरुआत में दक्षिणी कश्मीर में गायब हुए सेना का जवान इदरीस मीर के आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो जाने की बात भी सामने आई थी।