स्पाइस ने लांच किया किफायती दाम में धाकड़ फीचर्स वाला ‘वी801’

spice V801नई दिल्ली। चीनी दूरसंचार कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स ने इस साल की शुरुआत में घरेलू हैंडसेट निर्माता स्पाइस मोबिलिटी के साथ भारत में स्पाइस ब्रांड को रिलांच करने के लिए समझौता किया था। स्पाइस ने अब नया हैंडसेट ‘वी801’ उतारा है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

एप्पल आईफोन एक्स के फेस आईडी को 3डी मुखौटे ने दिया चकमा

स्पाइस वी801 में 5 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कव्र्ड डिस्प्ले है, जिसका टच रेस्पांस बढ़िया है। साथ ही यह धूप में भी अच्छी तरह दिखता है।

इसमें एफ2.0 एपरचर के साथ 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है, जो ऑटो फोकस और एडवांस इमेज प्रोसेसिंग से लैस है।

इसमें कई पिक्चर मोड भी दिए गए हैं, जिसमें ‘ब्यूटी मोड’ और ‘फेसमास्क’ प्रमुख हैं।

इसमें 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा फ्लैश के साथ है, ताकि बढ़िया सेल्फी खींची जा सके।

गूगल ने लांच किए पिक्सल बड्स, फीचर्स ऐसे की जानकर उड़ जाएंगे होश

यह एक ड्यूअल सिम फोन है, जिसकी बैटरी क्षमता 2700 एमएएच की है। एक बार चार्ज करने पर यह एक दिन आराम से चल जाती है।

इसमें 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है, जिसके साथ माली टी720 जीपीयू है। यह एंड्रॉयड के 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है।

अगर हम श्याओमी रेडमी 4 से इसकी तुलना करें, जिसका 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वर्शन 8,999 रुपये में आता है, वहीं, स्पाइस वी801 का 3 जीबी रैम और 16 जीबी रोम वाला वर्शन 7,999 रुपये में उपलब्ध है।

इसके इंटरनल स्टोरोज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कूलपैड यूज़र्स के लिए खुशखबरी, यहां खुला देश का दूसरा एक्सपीरिएंस सेंटर

हालांकि इसके कैमरे का प्रदर्शन बढ़िया नहीं है, जिसमें सुधार की जरूरत है।

इस कीमत में स्पाइस वी801 एक बढ़िया फोन है। हालांकि 5 इंच स्क्रीन वाली कूलपैड नोट 5 लाइट सी से इस डिवाइस को तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।

LIVE TV