अयोध्या में कांवरियों के लिए विशेष तैयारी, 3 दिन नेशनल हाईवे रहेगा बंद
अयोध्या| अयोध्या में सावन मेले के दौरान कांवरियों के आवागमन को देखते हुए 3 दिन नेशनल हाईवे बंद रहेगा। 6 अगस्त की रात से 9 अगस्त तक भीड़ खत्म होने तक नेशनल हाईवे एनएच 28 बंद रहेगा।
प्रत्येक वर्ष की भांति कांवरियों की भीड़ को देखते हुए अयोध्या क्षेत्र में 3 दिन नेशनल हाईवे बंद रखा जाएगा। इन 3 दिनों तक रामनगरी अयोध्या सुरक्षाबलों और कांवरियों के हवाले रहेगी।
ऐसे होगा रूट डाईवर्जन –
लखनऊ से आने वाले वाहन बाराबंकी से जरवल रोड गोंडा उतरौला होते हुए गोरखपुर जाएंगे। इलाहाबाद से आने वाले वाहन सुल्तानपुर कादीपुर होते हुए बस्ती गोरखपुर जाएंगे।गोंडा से आने वाले वाहन वजीरगंज होते हुए बस्ती सिद्धार्थ नगर निकल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: एटा जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 900 से ज्यादा कैदियों का हुआ चेकअप
अंबेडकर नगर से आने वाले वाहन को भी टांडा होते हुए संतकबीरनगर भेज दिया जाएगा।अयोध्या के श्रीराम अस्पताल से अयोध्या शहर की ओर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा।वही रामघाट चौराहे से भी अयोध्या शहर में आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कांवरियों की भीड़ देखते हुए सरयू का पुराना पुल भी बंद रखा जाएगा।
पुख्ता रहेंगे सुरक्षा इंतजाम –
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। दरअसल बस्ती के भदेश्वर नाथ से अयोध्या आने वाले कांवड़िए नेशनल हाईवे एनएच 28 होकर ही अयोध्या पहुंचते हैं और सरयू में जल भरकर अयोध्या के नागेश्वरनाथ में जल चढ़ाकर वापस सरयू जल लेकर भदेश्वर नाथ पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं जिसके चलते अयोध्या में कांवरियों की भीड़ होती है।
यह भी पढ़ें: नाराज कार्यकर्ता ने अमित शाह को खून से लिखा पत्र, पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप
कांवरियों की संभावित भीड़ देखते हुए जिला प्रशासन ने नेशनल हाईवे को 3 दिन बंद रखने का फैसला लिया है।6 अगस्त की रात्रि से 9 अगस्त भीड़ समाप्ति तक नेशनल हाईवे बंद रहेगा।