एटा जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 900 से ज्यादा कैदियों का हुआ चेकअप
एटा| एटा में जिला कारागार में एक वृहद स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिला कारागारों में अक्सर क्षमता से अधिक बंदियों और उनके खराब स्वास्थ और उसके निराकरण को लेकर सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन भी सजग है। इस समय जेल में कैदियों के स्वास्थ्य को लेकर कई शिकायतें आती रहती हैं।
इसी चरण में राज्य सरकार की सख्ती के कारण जिला प्रशासन भी आजकल जेल में कैदियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता हैं। जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जेल में सभी कैदियों का स्वास्थ्य परिक्षण सुनिश्चित कराएँ।
इसी को मद्देनजर रखते हुए कल 4 अगस्त (शनिवार) को जिला कारागार में तन्मय फाउंडेशन द्धारा एक शिविर लगाया गया जिसमें जिला जज, जिलाधिकारी और एस एस पी के साथ साथ मेदांता, गुडगॉंव, दिल्ली और आगरा से आये एक 25 सदस्यीय चिकित्सकों का विशेषज्ञ दल और पैरा मेडिकल स्टाफ जिला कारागार पहुंचा और कैदियों का स्वास्थ परीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: नाराज कार्यकर्ता ने अमित शाह को खून से लिखा पत्र, पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप
वृहद स्वास्थ शिविर में कारागार में 900 से ज्यादा बदियों के स्वास्थ का परीक्षण किया गया और उन्हें दवायें उपलब्ध कराई गई। वही जेल में निरुद्ध बंदी गणों ने एटा के जिला धिकारी अमित किशोर का धन्यवाद प्रेषित किया है कियोकिउनके अच्छे स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में किसी नही सोचा जो आज एटा के डीएम ने उनका परीक्षण कर मेडिसिन भी दिलवाई है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार