विधानसभा अध्यक्ष ने पावर का इस्तेमाल कर दिलाई नौकरी, बेटे ने दिया इस्तीफा!
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। विपक्ष ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपने बेटे पीयूष अग्रवाल को एक ऐसी सरकारी नौकरी दिलवाई है, जो पूर्व सैनिकों के परिवार जन के लिए आरक्षित थी।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लोगों को जवाब दिया कि “मेरा राजनीतिक करियर लंबे समय से बेदाग रहा है और मुझे बिना बात के इस विवाद में घसीटा जा रहा है”।
यह भी पढ़ें : फ्लाइट में यात्री ने कहा मच्छरों को निकालो, तो स्टाफ ने पैसेंजेर को ही निकाल दिया
उन्होंने कहा, “मेरे बेटा प्रोफेसनली क्वॉलिफाइड है और उसे मेरिट के हिसाब से नौकरी मिली है। इसमें मेरी कोई भूमिका या मेरे पद का कोई प्रभाव नहीं है। बावजूद इसके लोग परेशान कर रहे हैं, जबकि मेरे बेटे ने अपनी नौकरी से इस्तीफ दे दिया है”।
बता दें कि “पीयूष को उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (UPNL) के जरिये जल संस्थान में पिछले महीने सहायक इंजिनियर की पद पर तैनात किया गया था। ऐसे में विवाद इस बात को लेकर हो गया कि जब यह नौकरी सैनिकों के घर वालों को देना चाहिए तो पियूष को कैसे मिल सकता है। जबकि पियूष के पिता असेंबली स्पीकर हैं।
यह भी पढ़ें : भारत बंद : सुरक्षा के सारे दावे फेल, आज फिर हिंसा की आग में जल रहे ये राज्य
वहीं पीयूष के इस्तीफे के बाद UPNL के मैनेजिंग डायरेक्टर रिटायर्ड ब्रिगेडियर पी.पी.एस पाहवा ने बताया कि में इस बात की पुष्टि करता हूँ कि पीयूष की नियुक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए किया गया है। ऐसे में UPNL ने पीयूष की स्पॉन्सरशिप रद्द भी कर दिया है।