सपा प्रवक्ता का दावा, 2019 के पहले योगी नहीं कोई और होगा यूपी का मुख्यमंत्री

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी

बलिया। 2019 के लोकसभा चुनाव के रण में पार्टिया ज़ुबानी जंग के जरिए एक दूसरे पर दवाव बनाने में लगी है। बलिया पहुंची सपा की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने दावा किया की उपचुनावों में मिली शिकस्त से घबराई भाजपा 2019 के पहले यूपी में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकती है। पंखुड़ी पाठक ने योगी सरकार में हुए एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि  ज्यादातर एनकाउंटर दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकों का हुआ है।

पंखुड़ी पाठक

कहते है राजनीति कयासों का खेल है लिहाज़ा 2019 का चुनाव जितना पास आता जा रहा है पार्टियों के नेता ज़ुबानी जंग के जरिए एक दूसरे पर दबाव बनाने में लगे है। लखनऊ में हुए संस्कृति राय की ह्त्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने बलिया पहुंचीं  सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा की योगी को जितना कमाल दिखाना था दिखा दिए और अब चार उपचुनाव हारने के बाद भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा 2019 के पहले बदल सकती है।

पंखुड़ी पाठक ने कहा की योगी आदित्यनाथ को हिन्दू कार्ड खेलने के लिए ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था जबकि ज्यादा योग्य नेता बीजेपी में मौजूद है। पंखुड़ी पाठक ने कहा की बीजेपी में विकास नहीं जीत पैमाना होती है ऐसे में उपचुनाव में लगातार मिली हार से भाजपा में ही योगी को हटाने की कवायद चल रही है।

यह भी पढ़े: सोनेलाल पटेल की जयंती पर अपना दल ने दिखाई सियासी ताकत, रैली में शामिल हुए सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष

योगी सरकार में हो रहे एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा की कुछ एनकाउंटर सही तो कुछ फेक हुए है। ऐसे कई मामले सामने आये जहा पुलिस वालों ने महज़ प्रमोशन के लिए बेगुनाहों का एनकाउंटर करने की कोशिश की। पंखुड़ी पाठक ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की ज्यादातर एनकाउंटर दलितों , पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के ही हुए है।

LIVE TV